भोपाल: निगम लगातार हटा रहा अवैध अतिक्रमण, फिर भी लग रही गुमठियां
भोपाल, 27 अगस्त (हि.स.)। राजधानी भोपाल को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में हो रहे निरंतर विकास कार्यों के बीच निगम ने एक बार फिर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। भोपाल में पिछले एक सप्ताह से नगर निगम द्वारा सड़कों किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चल रही है। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से बनाए गए अस्थायी टपरे, ठेले, गुमठी व अन्य प्रकार का सामान रखकर किये गये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही बड़े पैमाने पर की जा रही है। लेकिन निगम को अवैध अतिक्रमण में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल रही है, क्योंकि हाल ही में अयोध्या नगर वायपास, जेके रोड, रायसेन रोड, एमपी नगर से निगम ने अतिक्रमण हटाया थे लेकिन फिर से वहीं गुमठियां और ठेले नजर आने लगे हैं। कुलमिलाकर आगे-आगे सफाई और पीछे-पीछे वहीं नजारा नजर आने लगता है। वजह है कि निगम खुद गुमठियां लगाने वालों से दूसरे चालान बनाकर इन्हें छोड़ देता है और अतिक्रमण विरोधी दस्ता फिर हटाने की मुहिम शुरू कर देता है।
इसी तरह मंगलवार को निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के पृथक-पृथक दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए आवागमन को बाधित करने वाले 132 ठेले, 17 दुकानों के सामने रखा सामान, 65 कटआउट आदि को हटाने की कार्यवाही की तथा 01 पान गुमठी व 10 ठेले जप्त किये। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए 06 दुकानों को सील कराया तथा 02 छप्पर तोड़े, 01 लकड़ी की टूटी गुमठी, 01 हाथ ठेला, 01 पान की गुमठी, 01 बेंच जप्त की तथा ट्राफिक पुलिस को सहयोग देकर वंदेमातरम चौराहे से बिट्ठल मार्केट तक 01 ठेला, 10 लोहे की जाली, 15 कैरेट व 01 बोर्ड जब्त किया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने त्रिलंगा, एम.पी.नगर जोन-01, शाहपुरा, औरामाॅल, बैरागढ़ चैकी के पास, बैरागढ़ सीटीओ, अयप्पा मंदिर, जुमेराती दरवाजा, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 06, भारतमाता चैराहा, लिंक रोड नं. 01,02 व 03, न्यू मार्केट, टी.टी.नगर, भदभदा पुल, कोलार, सलैया, दानिश चैराहा, मंदाकिनी चैराहा, डीमार्ट, राधाकृष्ण मार्केट बंजारी हिल्स, करोद हाउसिंग बोर्ड कालोनी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त क्षेत्रों से 132 हाथ ठेले हटाए और 10 हाथ ठेले जप्त किए। निगम अमले ने लगभग 17 दुकानों के सामने अवैध रूप से रखे गए सामान को हटवाया।
निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए 06 दुकानों को सील कराया तथा 02 छप्पर तोड़े, 01 लकड़ी की टूटी गुमठी, 01 हाथ ठेला, 01 पान की गुमठी, 01 बेंच जप्त की तथा ट्राफिक पुलिस को सहयोग देकर वंदेमातरम चैराहे से बिट्ठल मार्केट तक 01 ठेला, 10 लोहे की जाली, 15 कैरेट व 01 बोर्ड जप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।