मंदसौर: ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में अधिकारी नहीं होने से आमजन परेशान

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में अधिकारी नहीं होने से आमजन परेशान


मंदसौर, 27 अगस्त (हि.स.)। मंदसौर जिले के मप्र ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण परियोजना ईकाई मंदसौर के महाप्रबंधक का कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है। यहां के महाप्रबंधक तोविन्दर सिंह के पास तीन जिलों का चार्ज है। उनकी मूल पोस्टिंग नीमच जिलें में इसके साथ उन्हें मंदसौर और रतलाम जिलें का अतिरिक्त प्रभार सौंप रखा है जिसके कारण वे सप्ताह के एक या दो दिन और कभी - कभी तो पूरे सप्ताह में एक बार भी कार्यालय मे हीं आ पाते जिसके कारण कार्यालय की व्यवस्थाओं पर असर पड रहा है। महाप्रबंधक के नहीं मिलने से यहां उनसे मिलने आने वाले लोगों को भी कार्यालय के चक्कर लगाने पडते है।

ऐसा नहीं है कि ऐसी स्थिति सिर्फ इसी कार्यालय की है कई और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों के पास मंदसौर- नीमच जिला का चार्ज है। कलेक्टर अदिती गर्ग को इस ओर ध्यान देकर ऐसे कार्यालयों में प्रभारी कि नियुक्ति की जाना चाहिए ताकि आमजनों को जवाब देने के लिए कोई अधिकृत व्यक्ति मिल सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story