अनूपपुर: रामवन पथ गमन मार्ग में शामिल जिले के धार्मिक स्थल सीतामढ़ी का कलेक्टर ने लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: रामवन पथ गमन मार्ग में शामिल जिले के धार्मिक स्थल सीतामढ़ी का कलेक्टर ने लिया जायजा


सीतामढ़ी में भगवान प्रभु श्रीराम के चरण कमल व स्वयंभू शिवलिंग है स्थापित

अनूपपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। राम वन पथ गमन मार्ग में पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों के समुचित रखरखाव व जीर्णोद्धार के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देश पर मंगलवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर जिले के राम वन पथ गमन मार्ग में पड़ने वाले कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री स्थित पवित्र स्थल सीतामढ़ी का भ्रमण किया। जहां मंदिर परिसर में विद्यमान रामवन पथ गमन के नक्शे का भी अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान मंदिर के पुजारी ने बताया कि ग्राम में मान्यता है कि यह मंदिर भगवान राम के जन्मकाल त्रेता युग से है जहाँ भगवान प्रभु श्रीराम के चरण कमल के निशान व स्वयंभू शिव लिंग मौजूद है जिनके दर्शन कलेक्टर ने किये तथा मंदिर परिसर में विद्यमान राम वन पथ गमन के नक्शे का भी अवलोकन किया गया। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम अपने वनवास के दौरान शहडोल स्तिथ सीतामढी से अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील स्थित सीतामढ़ी आए फिर यहाँ से वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य की ओर चले गए। राज्य सरकार द्वारा ऐसे सभी स्थलों को विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। इसे प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान से भी जोड़कर देखा जा रहा है। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को साफ सफाई व रंगरोगन के निर्देश दिये। इस दौरान सीतामढ़ी के पुजारी द्वारा बाउंड्रीवाल व विद्युत संबंधी समस्या तथा ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग के मरम्मतीकरण के संबंध में अवगत कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story