जबलपुर: जीतू पटवारी ने पोस्ट किया बच्चे की पिटाई का वीडियो, कलेक्टर ने कहा यह जबलपुर का नहीं
जबलपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। सोमवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X बच्चों की पिटाई का एक वीडियो शेयर किया है । जिसमें एक युवक डंडे से पांच बच्चों की पिटाई कर रहा है। सभी बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का दावा है कि यह वीडियो जबलपुर का है। उन्होंने लिखा कि रोते, बिलखते, चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था और ये तालिबानी सजा इसलिए कि ये अनुसूचित जाति से हैं।
@DrMohanYadav51 जी, यदि आपकी आंख का पानी उतरा नहीं हो, तो एक-एक आंसू का हिसाब तुरंत दे दें। गौर से देख भी लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित करें, कार्यवाही करें और पूरे अनुसूचित जाति जनजाति समाज से तत्काल माफी मांगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह पोस्ट सुबह 8 शेयर किया और 9 बजे डिलीट भी कर दिया।
इधर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी बयान जारी कर कहा है कि उक्त वीडियो जबलपुर से संबंधित नहीं है। प्रशासन की तरफ से अधिकृत बयान जारी कर बताया गया है की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा X पर पोस्ट किए गए बच्चों की पिटाई वाले कथित वीडियो के बारे में जांच की गई है जो की जबलपुर का नहीं पाया गया, वहीं कलेक्टर ने बताया कि इस कथित वीडियो का जबलपुर जिले से कोई संबंध नहीं है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि कथित वीडियो की जांच की गई है और यह जबलपुर जिले का नहीं पाया गया। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच प्रारंभ कर इसे पोस्ट करने वाले की तलाश जारी कर दी है, वहीं अधिक पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि यह वीडियो जबलपुर का नहीं है उन्होंने कहा कि कानून में स्पष्ट प्रावधान है की बिना साक्ष्य के वीडियो पोस्ट करना अपराध है। जिन्होंने भी यह वीडियो वायरल किया है उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बिना साक्ष्य के उक्त वीडियो को वायरल करने को लेकर जीतू पटवारी लोगों के बीच चर्चा में है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।