मंदसौरः कलेक्टर ने ग्राम कल्याणपुरा और सुरखेड़ा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
मंदसौर, 4 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कलेक्टर अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन ने गुरुवार को ग्राम कल्याणपुरा एवं सुरखेड़ा का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
ग्राम कल्याणपुरा में कलेक्टर एवं सीईओ ने वॉटरशेड, कंटूर कार्य एवं गोशाला का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गोशाला में पशुओं की देखरेख, चारे की उपलब्धता तथा स्वच्छता व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली। वॉटरशेड एवं कंटूर विकास कार्यों की प्रगति देखकर उन्होंने कहा कि इन कार्यों से मिट्टी संरक्षण, जल संचयन एवं कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। ग्राम सुरखेड़ा पहुंचकर खेत तालाब का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खेत तालाब के भराव स्तर, संरचना की गुणवत्ता तथा किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि खेत तालाब ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण का प्रभावी साधन है, जिससे सिंचाई क्षमता बढ़ती है और फसल उत्पादन में सुधार होता है। निरीक्षण के दौरान सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ, तथा संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

