अनूपपुर: छिल्पा उपार्जन केंद्र का प्रभारी कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण
अनूपपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शनिवार को उपार्जन केंद्र छिल्पा का आकस्मिक भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नराजगी जताते हुए दो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते उपस्थित रहीं।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अर्चना कुमारी ने छिल्पा उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के समय अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते भी उपस्थित रहीं। प्रभारी कलेक्टर ने किसानों से सीधे संवाद कर उपार्जन प्रक्रिया, भुगतान की स्थिति एवं भंडारण व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि किसानों को उपार्जन राशि का भुगतान निर्धारित समय-सीमा में नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है। साथ ही उपार्जित धान को खुले में रखा गया था तथा धान के ढेरों पर त्रिपाल नहीं ढकी गई थी, जो शासन के स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन है। व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी कलेक्टर अर्चना कुमारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियोंको जमकर फटकार लगाते हुए और संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) एवं सर्वेयर को कारण बताओ सूचना पत्र (शोकॉज नोटिस) जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपार्जन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित धान को तुरंत त्रिपाल से ढका जाए, किसानों के लंबित भुगतान शीघ्र कराए जाएं तथा भविष्य में ऐसी अनियमितताएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर पारदर्शिता, समयबद्ध भुगतान और सुरक्षित भंडारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

