अनूपपुर: लाड़ली बहना 1.30 लाख तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 51056 हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण
अनूपपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाडली बहना योजना की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। अनूपपुर जिले में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के हितग्राहियों को 1250 रुपये की मासिक किश्त के रूप में अनूपपुर जिले के 01 लाख 29 हजार 213 लाड़ली बहनों के खातों में 15 करोड़ 59 लाख 90 हजार 250 की राशि का तथा जिले के 51056 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों भी लाभांवित हुए।
लाडली बहना योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का हितग्राहियों के खाते में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाडली बहना योजना की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। जिसका अनूपपुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के हितग्राहियों को 1250 रुपये की मासिक किश्त के रूप में अनूपपुर जिले के 01 लाख 29 हजार 213 लाड़ली बहनों के खातों में 15 करोड़ 59 लाख 90 हजार 250 की राशि का तथा जिले के 51056 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों भी लाभांवित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।