मंदसौरः मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 39 करोड़ 14 लाख का हितलाभ प्रदान किया

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 39 करोड़ 14 लाख का हितलाभ प्रदान किया


मंदसौर, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को मंदसौर जिले की 2 लाख 67 हजार 665 हितग्राहियों को 39 करोड़ 14 लाख का हितलाभ प्रदान किया गया। साथ ही जिले की 1 लाख 17 हजार 936 पेंशन के हितग्राहियों को 7 करोड़ 7 लाख 61 हजार का भुगतान किया गया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 18 हजार 249 महिला हितग्राहियों को 55, लाख 86 हजार 700 रूपए का हितलाभ प्रदान किया गया। हितलाभ वितरण का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम विजयपुर जिला श्योपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में आभार सह-उपहार कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदसौर एनआईसी कक्ष में भी उक्त कार्यक्रम को हितग्राहियों ने देखा और सुना। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अदिति गर्ग, मंदसौर विधायक विपिन जैन, डिप्टी कलेक्टर स्वाति तिवारी, देव कुंवर, बड़ी संख्या में एनआरएलएम की समूह की महिला, लाडली बहने, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story