औषधि की खेती में मंदसौर-नीमच जिले हैं आगे, यहां भी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी

WhatsApp Channel Join Now
औषधि की खेती में मंदसौर-नीमच जिले हैं आगे, यहां भी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी


मंदसौर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 302.26 करोड से निर्मित सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर का लोकार्पण एवं 14.80 करोड़ से निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन किया। देश की 12 हजार 850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज आगमन के पश्चात मन से मंदसौर नाम की वेबसाइड लॉन्च किया। जिले की वेबसाइट में होम पेज पर एक लिंक दी गई है। जिसके द्वारा मंदसौर जिले का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकता है। साथ ही जो संस्थाएंध्व्यक्ति इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहें, वह भी अपने को इस साइट पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोरोना काल में चले गए, उन बच्चों के साथ दीपावली भेंट की और सभी बच्चों को पटाखे प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने स्वयं आतिशबाजी की। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से स्थानीय सामग्री खरीदी।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को व्हाइट कोर्ट पहनाया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच पर आगमन के पश्चात फ्रंटलाइन वर्कर से भेंट की उनको गिफ्ट प्रदान किया। मेडिकल कॉलेज के छात्रों की व्हाइट कोर्ट सेरेमनी की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को व्हाइट कोर्ट पहनाया। नवम आयुर्वेद दिवस अंतर्गत मुख्यमंत्री ने मंच से जिले के 6 नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने जिले के 167.89 करोड़ों के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही मन्दसौर जिले के 167.89 करोड़ों के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें 33.56 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्कूल साबाखेड़ा का लोकार्पण, 31.90 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्कूल गुर्जरबर्डिया का लोकार्पण, 33.86 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्कूल मल्हारगढ़ का लोकार्पण, 42.38 करोड़ की लागत से निर्मित भावगढ़-दलौदा-सीतामऊ मार्ग (लं. 30.55 कि.मी.) का लोकार्पण, 9.13 करोड़ की लागत से निर्मित जवासिया से राकोदा, नावनखेड़ी से टोलखेड़ी, धाकड़खेड़ी से छाजुखेड़ा, अमलावद गुराड़िया मार्ग से हनुमंतीफण्टा से निम्बाखेड़ी का लोकार्पण, 1.23 करोड़ की लागत से निर्मित रामनगर से चोसला मार्ग का लोकार्पण, 2.99 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन कुचरोद का लोकार्पण, 1.99 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन जैतपुरा का लोकार्पण, 5.07 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन ढ़ाबला जनपद मल्हारगढ़ का लोकार्पण, 2.70 करोड़ की लागत से निर्मित सेमली बैराज का भूमिपूजन, 3.08 करोड़ की लागत से निर्मित ढ़ाबा बैराज का भूमिपूजन किया।

मंदसौर-नीमच में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंदसौर-नीमच जिला औषधि की खेती करने में बहुत ही महत्वपूर्ण जिले हैं। आगामी समय में मंदसौर एवं नीमच में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी। मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा तक 4 लाइन सड़क का निर्माण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story