मंदसौर में रातभर चला झांकियों का कारवां, निकली झिलमिलाती 15 झांकियां और आठ अखाड़े
मंदसौर, 18 सितंबर (हि.स.)। अनन्त चतुर्दशी पर्व पर शहर में झांकियों का कारवां रातभर चला। मंगलवार की रात झिलमिलाती झांकियों को निहारने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे। गणपति चौक स्थित द्विमुखी चिंता हरण गणेश मंदिर से रात साढ़े 8 बजे कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा पूजन के साथ गणपति विसर्जन का 60वां चल समारोह शुरू हुआ जो महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, सदर बाजार होते हुए अल सुबह पशुपतिनाथ मंदिर शिवना तट तक पहुंचा। इसमें नयनाभिराम 15 झांकियां और 8 अखाड़े शामिल हुए। अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
आकर्षण का केंद्र अनंत चतुर्दशी के समारोह में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगर पालिका, श्री राम गणेश उत्सव समिति राम टेकरी, देहली गेट गणेश उत्सव समिति सम्राट मार्केट, संयुक्त माली समाज दया मन्दिर, श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, गणेश नवयुवक मंडल मुल्तानपुरा, श्री भेरुवनाथ नवयुवक गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री सिकलीगर गणेश उत्सव समिति बड़ी पुल, श्री राधा कृष्ण ग्रुप कोठारी नगर के राजा, श्री विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा, श्री सीताराम ग्रुप कुमावत समाज नरसिंहपुरा, बाबा रामदेव गणेशोत्सव समिति नरसिंहपुरा आदि की झांकियां सम्मिलित हुई।
एसपी अभिषेक आनन्द के बताया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। वॉच टॉवर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, तथा मण्डीगेट पर स्थापित किए गए थे। यहां पुलिस द्वारा नजर रख अलाउंस करते रहे। सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवान तैनात किए गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी व ड्रोन से भी नजर रखी गई।
अन्नकूट का हुआ वितरण
अनंत चतुदर्शी के पावन पर्व पर निकलें चल समारोह में श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला राम मोहल्ला, जनकुपूरा, अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाकर अन्नकूट का वितरण किया गया।
आयोजकों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया गया है। बडी संख्या में श्रद्धालुओं अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। आयोजन रात्रि 8.30 बजे प्रारंभ हुआ जो अल सुबह 4 बजे तक चलता रहा।
आयोजक अंकित माहेश्वरी ने बताया कि अनंत चतुर्दर्शी पर आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। पूर्व में रूद्राक्ष वितरण भी इस अवसर पर किये जा चुके है। इस वर्ष अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें बडी संख्या श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।