मंदसौर: चुनाव सामग्री जमा कर घर लौट रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्राले में जा घुसी

मंदसौर: चुनाव सामग्री जमा कर घर लौट रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्राले में जा घुसी
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: चुनाव सामग्री जमा कर घर लौट रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्राले में जा घुसी


मंदसौर, 14 मई (हि.स.)। जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार सुबह एक बस हादसा हो गया। सुवासरा मंदसौर रोड पर राठौर कॉलोनी के पास बस और ट्राले की भिड़ंत में चुनावी ड्यूटी से वापस अपने घरों की ओर जा रहे बस में सवार सात कर्मचारी घायल हुए और एक होमगार्ड जवान की घटना में मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, सुवासरा के शिक्षक अन्य लोग चिकित्सालय पहुंचे एवं सहयोग किया। वही बाकी गंभीर घायलों की मंदसौर जिला अस्पताल रैफर किया गया था।

बताया जा रहा है की ये कर्मचारी चुनावी सामग्री मंदसौर जमा करवाने के बाद ड्यूटी से वापसी शामगढ़ जा रहे बस में सवार 7 शिक्षक कर्मचारी घायल हो गए, वही दो गंभीर रूप से घायल को सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घायलों की सूची मे राजेश मोहन लाल 43 शामगढ़, रामगोपाल पिता कन्हेयालाल राठोर शामगढ़, अनिल पिता राधेश्याम तिवारी शामगढ, श्रवण जैन शामगढ, कैलाश पिता गोवर्धन लाल मुजावदिया शामगढ़, राजेश पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव शामगढ़, दिप्ती पति राजेंद्र श्रीवास्तव शामगढ घायल हुए हैं। वही गंभीर घायल मे गोपाल मागूसिह बावड़ी खेडा चंदवासा, तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल पचपहाड़ भवानीमंडी शामिल है जिन्हें आगे रैफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया की इस दुर्घटना मे एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है, जवान मनोहर सिंह पिता प्रभु सिंह 34 वर्ष राजस्थान के राजसमंद जिले का रहने वाला था।

घटना के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल चुनावी कर्मचारियों के हाल-चाल पूछे तथा सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देश दिए की सभी कर्मचारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दु:ख

उपमुख्यमंत्री और मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर कहा कि मंदसौर जिले के सुवासरा के निकट चुनाव ड्यूटी के सेवारत कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस और ट्रॉले की टक्कर में एक होमगार्ड जवान की मृत्यु और कर्मचारियों के घायल होने का समाचार दु:खद है। दिवंगत जवान के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजन के प्रति संवेदना प्रकृट करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। स्थानीय अधिकारियों को घायलों की पर्याप्त उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story