शिवपुरी : किराए को लेकर बस कंडक्टर ने महिला यात्री से की मारपीट, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी : किराए को लेकर बस कंडक्टर ने महिला यात्री से की मारपीट, मामला दर्ज


शिवपुरी : किराए को लेकर बस कंडक्टर ने महिला यात्री से की मारपीट, मामला दर्ज


शिवपुरी : किराए को लेकर बस कंडक्टर ने महिला यात्री से की मारपीट, मामला दर्ज


शिवपुरी, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-करैरा मार्ग पर एक निजी बस में ग्राम सुनारी की रहने वाली मालती जोशी के साथ जो हुआ, उसने न केवल मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावों की भी पोल खोल दी है।

बताया जा रहा है कि मालती जोशी सुनारी गांव की रहने वाली है, अपने ससुराल डबरा से सुनारी जा रही थीं। यात्रा के दौरान, बस कंडक्टर ने कथित तौर पर उनसे तय किराए से अधिक पैसे मांगे। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो कंडक्टर ने महिला को बस से उतारकर उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना 18 जनवरी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर 20 जनवरी को वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि कंडक्टर पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।

इस घटना से ग्रामीणों और समाजसेवियों में भारी आक्रोश है। वे पूँछ रहे हैं कि क्या सार्वजनिक वाहनों में महिलाएं सुरक्षित हैं। पीड़िता के परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

सुनारी चौकी प्रभारी चेतन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जनता की मांग है कि कंडक्टर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, बस का परमिट रद्द किया जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा

Share this story