मप्र का बजट वर्ष 2047 तक 'विकसित मध्यप्रदेश' के संकल्प से सिद्धि का विराट रोड मैप है : राकेश सिंह

जबलपुर, 12 मार्च (हि.स.)। 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की पवित्र भावना के साथ महापर्व होली के पूर्व आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट वर्ष 2047 तक 'विकसित मध्यप्रदेश' के संकल्प की सिद्धि का विराट रोडमैप है, यह बात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।
मंत्री सिंह ने कहा पिछले वर्ष की तुलना में ऐतिहासिक रूप से 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ प्रस्तुत 2025-26 का यह बजट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
सिंह ने प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं व आवश्यकताओं के अनुरूप इस परिवर्तनकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी, उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी का धन्यवाद देते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक