अनूपपुर: फंदे पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव, 6 महीने पहले हुई थी शादी

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: फंदे पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव, 6 महीने पहले हुई थी शादी


मायके पक्ष ने ससुराल वालाें पर लगाया हत्या का आरोप

अनूपपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम बकही में 19 वर्ष की नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका दयावती अगरिया की शादी महज 6 महीने पहले कमलेश अगरिया के साथ हुई थी। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया हैं। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आपसी विवाद और खुदकुशी से जोड़कर देख रही है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौप करा फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दयावती और कमलेश की शादी 'लव कम अरेंज मैरिज' थी। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी की शाम पति कमलेश एक पार्टी में गए थे और उन्हें घर लौटने में देर हो गई थी। इस बात को लेकर दयावती काफी नाराज थी और दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। अगले दिन सुबह जब पति किसी काम से बाहर गया, उसी दौरान सुबह दयावती ने कमरे में फांसी लगा ली।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

दयावती के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी को मारकर शव फंदे पर लटका दिया है। दोपहर में जब मायके वाले बकही गांव पहुंचे, तब पुलिस को खबर दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वालों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है।

जांच में जुटी पुलिस

एएसआई किरण मिश्रा के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि दयावती गुस्सैल स्वभाव की थी और अक्सर विवाद होने पर कमरा बंद कर लेती थी। वह घटना से दो-तीन दिन पहले ही मायके से लौटी थी। पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story