अनूपपुर: बीच खेतों में मिला अधेड़ शव, हत्या की आशंका
अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की रविवार दोपहर अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने बताया कि मृतक शोभा नामदेव निवासी वार्ड क्रमांक 3 भालूमाडा का रक्त रंजित शव ग्राम बगडुमरा और दारसागर के बीच खेतों में रविवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक रविवार रात 11 बजे अपने घर से निकला था जिसके सिर पर गंभीर चोट करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक से आखरी बार उनकी फोन पर बात 12 बजे हुई। घटनास्थल के पास सिंदूर,सिगरेट, लाइटर सहित अन्य वस्तुएं पड़ी हुई है। पुलिस मोबाइल काल डिटेल के साथ ही अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

