जबलपुर में बंद रहा बेअसर.. कांग्रेस बसपा ने निकाली रैली

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में बंद रहा बेअसर.. कांग्रेस बसपा ने निकाली रैली


जबलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश के विरोध में जबलपुर में भारत बंद बेअसर रहा । जबलपुर में विभिन्न संगठनों के द्वारा बंद की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया इसके इसके साथ ही बसपा भी मैदान में कूद पड़ी । डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों ने एकत्रीकरण शुरू कर एक रैली निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई मालवीय चौक पर समाप्त हुई । रैली में केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे ।

रैली जहां-जहां से गुजरी वहां पर दुकानदारों ने अपने शटर बंद किये । रैली निकल जाने के बाद बाजार वापस खुल गया । शहर में पेट्रोल पंप मॉल एवं अन्य व्यावसायिक संस्थान खुले रहे । पुलिस ने बंद को देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था की थी । रैली में बंद समर्थकों को काबू से बाहर जाने नहीं दिया हालांकि नारेबाजी जोरदार चलती रही परंतु बंद का असर देखने नहीं मिला । इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने तगड़ी सुरक्षा रखी । रेल संपत्ति का नुकसान ना हो इसके लिए सुरक्षा में लगे जवानों को डंडा बंदूक हेलमेट बॉडीगार्ड आदि के साथ लैस किया गया था । सभी जवान प्लेटफार्म पर मुस्तैद नजर आये रैली का नेतृत्व कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया कर रहे थे उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा । वही मुस्लिम क्षेत्रों में बंद का कोई असर नहीं हुआ ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story