अनूपपुर: धरती का दूत बनकर वनो की रक्षा करने का लें संकल्प- राकेश सिंह

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: धरती का दूत बनकर वनो की रक्षा करने का लें संकल्प- राकेश सिंह


अनूपपुर: धरती का दूत बनकर वनो की रक्षा करने का लें संकल्प- राकेश सिंह


अनूपपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। धरती का दूत बनकर वनों की रक्षा करने का संकल्प लें। वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के वृक्षों, वन्यजीवो, जैव विविधता की शुद्धता से ही हम सभी स्वस्थ जीवन जी रहे हैं, जिन्हें बचाए रखना मानव के लिए आवश्यक है। यह बात बुधवार को अनूपपुर वन मंडल समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने जैतहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम बगहाकछरा में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

जनपद सदस्य फुन्देलाल सिंह ने बच्चों से स्कूली शिक्षा प्राप्त करते हुए वातावरण की शुद्धता बनाए रखने हेतु वनों को बचाए रखने के साथ स्वयं भी पौधरोपण करने का संकल्प लेने की बात कही। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में प्रेरक शशिधर अग्रवाल, राजू केवट, पूरन सिंह मरावी, कुंदन शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह द्वारा वन भ्रमण के दौरान वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के पेड़ पौधों, वन्य जीवो, वनो में मिलने वाले जैव विविधता, औषधि वृक्षों, महुआ, चार, चिरौंजी, आंवला जैसे वनोपज से प्राप्त होने वाले आर्थिक लाभ, पानी का महत्व, स्वच्छ वातावरण बनाए रखना क्यों आवश्यक है से संबंधित जानकारी दी गई।

इस दौरान शरीर में ऊर्जा बनाए रखने हेतु तालियो का बजाना, मन की शांति हेतु ध्यान करना, वृक्षों को काटने से रोकने हेतु वृक्षों से लिपट कर उन्हें बचाए रखने का संकल्प लेने के साथ ही ‘‘मैं भी बाघ’’ थीम के तहत बाघ की तरह वनों में सभी का संरक्षण करना, हम हैं बदलाव के तहत स्वयं में बदलाव लाते हुए औरों में भी बदलाव लाने की कोशिश करना, धरती के दूत बन कर वन, वन्य प्राणियों का संरक्षण करना जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वन समितियो के सदस्यों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न तरह के दोना-पत्तल में भोजन कर स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आव्हान किया गया।

कार्यक्रम में वन संरक्षण, वन्यजीवों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, वन्य प्राणियों के नामो पर खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान वन्य प्राणियों की स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में शपथ के माध्यम से संकल्प कराया गया। इस दौरान लिखित क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य तरह की गतिविधियों में शामिल छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story