मंदसौरः शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना रहेगा लक्ष्य, जनता की समस्याओं का किया जायेगा त्वरित निराकरण

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना रहेगा लक्ष्य, जनता की समस्याओं का किया जायेगा त्वरित निराकरण


मंदसौर 29 जुलाई (हि.स.)। नवागत कलेक्टर अदिती गर्ग ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इसकेे बाद उन्होने के एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और बताया कि इससे पहले उज्जैन, इंदौर, भोपाल, महिदपुर, बुरहानपुर आदि जिलों में विभिन्न पदों पर पदस्थ रही हैं। अभी वे सीएम कार्यालय में पदस्थ थी जहां से उन्हें स्थानांतरित होकर मंदसौर जिले के कलेक्टर बनाया गया है।

प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया जिसके बाद पत्रकारों ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की ओर ध्यान आर्कषित करवाया और बताया कि मंदिर को एक प्रयोगशाला बना दिया गया है प्रबंध समिति भी मंदिर की आवश्यक चीजों का ध्यान नहीं रखती। स्थिति यह है कि मंदिर प्रबंधक राहुल रूनवाल गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम करते है मंदिर में चंदन तक पुजारी घर से लाते है मंदिर की ओर से प्रसाद का वितरण भी नहीं होता है, इस पर नवागत कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने की बात कही।

कलेक्टर ने बताया कि शुरू से मेरी रूचि शिक्षा और स्वास्थ्य में रही है भोपाल में मैं स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थी इसलिए पूरी कोशिश रहेगी मंदसौर की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकें । वहीं आपने बताया कि पत्रकारों के साथ संवाद का माध्यम हमेशा खुला रहेगा। जनता को समस्या हो तो उस समस्या से कभी भी अवगत करा सकते हैं। जिले में और बेहतर काम हो इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। कामों की लगातार समीक्षा की जाएगी।

पत्रकारों ने बताया कि जिला चिकित्सालय एक रैफर अस्पताल मात्र है यहां पर भी सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहता है इस पर भी कलेक्टर ने कहा कि व्यवस्था सुधारी जायेगी और मैं स्वयं अस्पताल का निरीक्षण करूंगी। सभी विषयों पर नवागत कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि हम सब मिलकर मंदसौर जिले की समस्याओ का दूर करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story