ढाबा संचालक पर फायरिंग करने वाले आरोपित गिरफ्तार , पारिवारिक विवाद के चलते चलाई थी गोली
मंदसौर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। दो अक्टूबर को हाइवे रोड स्थित रजवाडी ढाबे के संचालक कृष्णपालसिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपीयो को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने खुलासा करते हुए बताया कि नईआबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपीयो को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी ने बताया कि हाइवे रोड स्थित रजावाडी ढाबे के संचालक कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत निवासी ग्राम टोलखेडी पर पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी शिवराजसिंह उर्फ भोमु पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी चांदाखेडी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से देशी पिस्टल से फायर किया था जो, फरियादी कृष्णपालसिंह के बाएं पैर की जांघ पर गोली लगी थी जिसे जिला अस्पताल मंदसौर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नईआबादी पर आरोपिती शिवराजसिंह एवं उसके अन्य साथियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 185/24 धारा 109 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
जांच में पुलिस ने 4 अक्टूबर को आरोपितशिवराजसिंह उर्फ भोमु पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी चांदाखेडी को गिरफ्तार किया गया जिससे प्रकरण में पुछताछ करते उसके द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर अपने साथीयों को घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो दैशी पिस्टल मय दो जिंदा राऊण्ड के बरामद कि है। वहीं शिवराजसिंह उर्फ भोमु पिता विक्रमसिंह राजपुत, राकेश पिता मोहलाल नायक को गिरफ्तार किया हैं वहीं चार आरोपी फरार है।
डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपित गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में एक अन्य मामले के बारे में एसपी ने बताया कि कैथल (हरियाणा) व अलवर (राजस्थान) के चार शातिर बदमाशो को सीतामऊ रोड पर स्थित पाईप फैक्ट्री में लुट की योजना बनाते हुए नई आबादी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नई आबादी पुलिस को मुखबिर सुचना मिली की सीतामऊ फाटक ब्रिज के पास चार बदमाश बैठे है जो सीतामऊ रोड स्थित पाईप फैक्ट्री में लुट की योजना बना रहै जो उक्त सुचना पर सउनि सुनीलसिंह तौमर द्वारा कार्यवाही करते हुए दबिश देकर कैथल (हरियाणा) व अलवर (राजस्थान) के चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई, तथा आरोपीगणो के कब्जे से चोरी के 30 लाख रुपये के पाईप व एक आईशर ट्रक एवं 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की अवैध शराब जप्त की गई एवं लुट में उपयोग आने वाले आला जरब जप्त की गई है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों को जहां भी नल जल योजना के पाईप मिलते थे उनको रात्री में चुराकर ट्रको में भर लेते थे। आरोपीयो के द्वारा थाना भानपुरा थाना रतनगढ जिला नीमच तथा बडवानी जिले के नांगलवाडी थाना क्षैत्र से चोरी की वारदाते करना कबुला है, आरोपीयो से जप्त पाईप आरोपीयो के द्वारा नांगलवाडी बडवानी थाना क्षैत्र से चोरी किए है तथा वापसी पर मंदसौर से गुजरते हुए सीतामऊ रोड स्थित पाईप फैक्ट्री पर लुट की योजना बना रहै थे जो पुलिस द्वारा आरोपीगणो में से आशु पिता खुर्शीद मेवाती उम्र 48 साल, नाबीद पिता खुर्शीद मेवाती उम्र 26 साल, मोहम्मद सैफ पिता आशु मेवाती उम्र 20 साल,अली मो. पिता जैतुन मेव उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।