अनूपपुर: बिजुरी मंदिर में चोरी का आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, भेजा जेल
अनूपपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के बिजुरी नगर में स्थित हनुमान मंदिर में गत दिनों हुई चोरी की घटना ने एक तरफ जहां हनुमान भक्तों को आहत किया था तो वहीं शहर में तनाव के हालात उत्पन्न कर दिए थे। बिजुरी पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने रविवार को बताया कि बिजुरी नगर के हनुमान मंदिर चोरी की रिर्पोट मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी ने 30 नवंबर को दर्ज कराई थी। जिसमे बताया कि 29 नवंबर की रात करीब 9 बजे वे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर बंद कर चले गए थे। अगले दिन सुबह 5 बजे जब पूजा के लिए लौटे, तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर मंदिर से मुकुट और दान पेटी में रखे नगदी पैसे चोरी कर ले गए थे। चोरी की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। इसी दौरान, छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस थाने में मंदिर चोरी के एक अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना मिली। संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय रामचंद्र सिंह राठौर पुत्र भारत सिंह राठौर, निवासी ग्राम गोरसी, थाना जैतहरी, अनूपपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी रामचंद्र सिंह राठौर से पूछताछ की, जिसमें उसने बिजुरी के हनुमान मंदिर में चोरी करने की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किया हुआ मुकुट अनूपपुर निवासी विकास सोनी को बेचा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई एक्सल रॉड और चोरी किया गया मुकुट बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि आरोपी रामचंद्र सिंह राठौर के खिलाफ विभिन्न जिलों में कुल 11 मामले दर्ज हैं। इनमें मंडला में 1, अनूपपुर में 2, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2, गौरेला में 1 और दुर्ग में 5 मामले शामिल हैं। ये सभी मामले गृह भेदन और मंदिर चोरी से संबंधित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

