अनूपपुर: लाड़ली बहना योजना, सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प-जिला पंचायत अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: लाड़ली बहना योजना, सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प-जिला पंचायत अध्यक्ष


योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि बहनों का आत्मसम्मान-जिला पंचायत उपाध्यक्ष

अनूपपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित लाडली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी हर रूप में समर्पण का प्रतीक है। इनके कल्याण के लिए राज्य सरकार ने जो भी कहा वह करके दिखाया है। बहनों के कल्याण के संकल्प की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस योजना ने बहनों का जीवन ही नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य की दिशा भी बदल दी है। योजना के अंतर्गत यह 32वीं किस्त है, जो लाडली बहनों के खाते में अंतरित हुई है। लाड़ली बहना योजना अब मदद की नहीं, मौका देने की योजना बन गई है। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनूपपुर जिले की 1 लाख 25 हजार 248 लाडली बहनों के खाते में 18 करोड़ 24 लाख 45 हजार 600 की राशि अंतरित की गई।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने कहा कि लाड़ली बहना योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि हमारी बहनों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम है। यह हर बहन के सम्मान और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में हमारे संकल्प की पूर्ति है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हमारी हर लाड़ली बहनें अपने जीवन में आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और सशक्त बने। कार्यक्रम को रश्मि खरे ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। जिसमें अनूपपुर जिले की 1 लाख 25 हजार 248 लाडली बहनों के खाते में 18 करोड़ 24 लाख 45 हजार 600 की राशि अंतरित की गई।

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को भेंट किया गया उपहार

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारियों ने लाडली बहनों को उपहार भेंट किया। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों एवं जनपद मुख्यालयों में भी आयोजित कार्यक्रमों में लाडली बहनों को उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूषा शर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं बड़ी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story