राजगढ़ः युवक की पिटाई के मामले थाना का घेराव, जमकर हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः युवक की पिटाई के मामले थाना का घेराव, जमकर हंगामा


राजगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में मातृछाया काॅम्पलेक्स के सामने युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया जिसने राजनीतिक रुप धारण कर लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंच गए,जहां एकत्रित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देर रात हंगामा किया। हंगामा की खबर लगते ही जिले का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया वहीं वरिष्ठ अफसरों की समझाइश पर मामले को शांत किया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात झांकी देखकर लौट रहे मूंडला निवासी घनश्याम दांगी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। युवक की पिटाई के मामले ने कुछ समय बाद ही तूल पकड़ लिया, जिस पर कांग्रेस के दो पूर्व विधायक व सैंकड़ों लोग युवक की पिटाई के समर्थन में थाना पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया। पीड़ित युवक का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा के लोगों ने हाथ-घूंसों व चाकू से मारपीट की, जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि युवक शराब के नशे में छेड़खानी कर रहा था जिसे रोका गया तो वह धक्का-मुक्की करने लगा साथ ही उसने चाकू निकाल लिया जिसमें बचाव करने के दौरान चोट भी लगी। थाना में दोनों पक्ष के लोग एकत्रित हो गए और काफी समय तक गरमागरमी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंचे एएसपी आलोक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story