धारः मनावर में टेंट व्यवसायी के घर लूट, 25 नकाबपोश बदमाश लाखों के गहने-नकदी लूटकर हुए फरार

धारः मनावर में टेंट व्यवसायी के घर लूट, 25 नकाबपोश बदमाश लाखों के गहने-नकदी लूटकर हुए फरार
WhatsApp Channel Join Now
धारः मनावर में टेंट व्यवसायी के घर लूट, 25 नकाबपोश बदमाश लाखों के गहने-नकदी लूटकर हुए फरार


धार, 27 जून (हि.स.)। जिले के मनावर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुन्हेरा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नकाबपोश बदमाशों ने एक टेंट व्यवसायी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी के अनुसार करीब 25 नकाबपोश बदमाशों ने रात करीब एक बजे के घर में घुसकर परिजनों की गर्दन पर बंदूक रखकर मारपीट की। इसके बाद घर के कमरे में रखी अलमारी और पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोना, चांदी के जेवर, नकदी व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम लुन्हेरा निवासी टेंट व्यवसायी रूपसिंह वास्केल के पुत्र संदीप वास्केल ने बताया कि बुधवार की रात करीब एक बजे करीब 25 नकाबपोश बदमाश घर के लोहे का शटर खोलकर अंदर घुसे ओर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान आसपास के घरों के बाहर सोए ग्रामीणों को बदमाशों ने बंदूक, डंडों और पत्थर से डराकर रोके रखा था। बदमाश करीब पांच लाख रुपये का सामान-नकदी लेकर फरार हो गए।

संदीप ने बताया कि इस दौरान बदमाशों की आवाज सुनकर बाहर आए पास में रहने वाले रिश्तेदार भगवान वास्केल के साथ भी बदमाशों ने जमकर मारपीट की, जिसमें उनके हाथ में फैक्चर हो गया। वारदात के दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किए। घर के अंदर कारतूस भी पड़ा मिला। वहीं आसपास के 8 से 10 घरों के बाहर से दरवाजे लगा दिए गए थे।

घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि चोर तूफान वाहन से आए थे। चोर ग्राम बालिपुर की ओर भागे हैं। बदमाशों के फरार होने के बाद रात में ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाने से दो जवान रात को घटनास्थल का अवलोकन करने आए। उन्होंने फरियादी से गुरुवार को लूटी गई रकम की सूची लेकर थाने आने की बात कही।

मामले में मनावर चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story