मध्‍य प्रदेश में तीन दिन बाद तापमान में गिरावट की संभावना, 12-13 फरवरी को हो सकती है बारिश

WhatsApp Channel Join Now
मध्‍य प्रदेश में तीन दिन बाद तापमान में गिरावट की संभावना, 12-13 फरवरी को हो सकती है बारिश


- उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में फिर छा रहा कोहरा

भोपाल, 3 फरवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फि‍र से करवट बदल ली है। अब तेज धूप से चुभन होने लगी है। अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, अधिकतम तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह और रात में ठंड का असर है। रविवार को ग्वालियर, नीमच, मुरैना, श्योपुर, मंदसौर और भिंड में कोहरा रहा। ऐसा ही मौसम आज सोमवार सुबह भी है। उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कोहरा छाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिन बाद प्रदेश में दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जबकि 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान भी है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज सोमवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने के आसार है। वहीं, 8 फरवरी को भी एक सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इस वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कुछ हिस्से में पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। जबकि 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

इससे पहले रविवार को ग्वालियर-चंबल में कहीं-कहीं बादल भी छाए रहे। वहीं, कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। ग्वालियर में 1.9 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 27.4 डिग्री रहा। धार में 2.4 डिग्री की गिरावट हुई और तापमान 26.7 डिग्री पर आ गया। बैतूल, गुना, खंडवा, रतलाम, शिवपुरी, दमोह, जबलपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी पारा लुढ़क गया। रविवार की रात में भी कई शहरों में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली। आज सोमवार को मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, भिंड में हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है। नीमच, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर में कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रह सकता है। वहीं, 4 फरवरी को प्रदेश में कहीं-कहीं पारे में हल्की गिरावट हो सकती है। दिन में धूप वाला मौसम रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story