मंदसौरः तहसीलदार ने की पतंग दुकानों पर चायनीज मांझे की जांच कि

WhatsApp Channel Join Now


मंदसौर, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में शनिवार को चाइनीज नायलॉन डोर से हो रहे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पतंग व्यवसाय से जुड़ी दुकानों की जांच की। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, ताकि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जा सके और जनहानि को रोका जा सके। चाइनीज नायलॉन डोर से लगातार हो रही दुर्घटनाओं और लोगों के घायल होने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खासकर त्योहारों और पतंगबाजी के मौसम में इस डोर का खतरा बढ़ जाता है। नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल के साथ हल्का गिरदावर धन्नालाल और कस्बा पटवारी योगेंद्र राठौड़ सहित अन्य तहसील अधिकारी मल्हारगढ़ नगर में भ्रमण पर निकले। इस दौरान पतंग बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया।

जांच के दौरान अधिकारियों ने विशेष रूप से चाइनीज मांझा और नायलॉन डोर की तलाश की। सभी दुकानदारों को साफ शब्दों में बताया गया कि शासन ने इस डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी भी दुकान पर प्रतिबंधित नायलॉन डोर पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।

निहारिका पतंग सेंटर पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान निहारिका पतंग सेंटर पर नियमों के विरुद्ध पटाखों का एक कार्टून मिला। मौके पर ही दुकान संचालक के खिलाफ पंचनामा बनाकर पटाखों का कार्टून जब्त कर लिया गया। प्रशासनिक कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से चले गए। इससे आशंका जताई जा रही है कि कुछ दुकानदार चोरी-छिपे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story