राजगढ़ः तालाब में डूबने से नाबालिग किशोर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः तालाब में डूबने से नाबालिग किशोर की मौत


राजगढ़, 21 जुलाई (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर रानी रुपमती मकबरा के समीप स्थित तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार खानगा मौहल्ला सारंगपुर निवासी दीपक (16) पुत्र पप्पू कातिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है बालक अपने दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गया था तभी गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story