मप्र विस चुनाव:सामग्री के साथ दल पहुंचे मतदान केन्द्रों पर, 17 को 1133 मतदान केंद्रों पर 4532 मतदानकर्मी करवाएंगे वोटिंग

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव:सामग्री के साथ दल पहुंचे मतदान केन्द्रों पर, 17 को 1133 मतदान केंद्रों पर 4532 मतदानकर्मी करवाएंगे वोटिंग


मंदसौर, 16 नवम्बर (हि.स.)। जिले में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को मंदसौर के पीजी कॉलेज से मतदान सामग्री के साथ मतदान दल रवाना हुए। जिले की चारों विधानसभाओं मंदसौर, सीतामऊ, और गरोठ के लिए पीजी कॉलेज से मतदान दलों को रवाना किया गया। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

जिले की मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा और गरोठ विधानसभा के 1133 मतदान केंद्रों पर 4 हजार 532 मतदान कर्मी मतदान पक्रिया सम्पन्न करवाएंगे। रिजर्व मतदान कर्मियों सहित 4984 मतदान कर्मी हैं। इनमें मंदसौर के 276 मतदान केंद्रों के लिए 304 मतदान दल, मल्हारगढ़ के 281 मतदान केंद्रों के लिए 309 मतदान दल, सुवासरा के 305 मतदान केंद्रों के लिए 335 मतदान दल एवं गरोठ के 271 मतदान केंद्रों के लिये 298 मतदान दलों ंको गुरूवार की सुबह मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया जो शाम तक अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच गये। इन मतदान दलों में रिजर्व दल भी शामिल हैं।

जिले की मंदसौर विधानसभा में 15 पिंक बूथ, मल्हारगढ़ में पांच, सुवासरा में 10 एवं गरोठ में 10 पिंक बूथ बनाए गए हैं। जिले के 1133 मतदान केंद्रों पर 10 लाख 34 हजार 700 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 5 लाख 22 हजार 984 पुरुष और 5 लाख 11 हजार 704 महिला मतदाता है वही थर्ड जेंडर की संख्या 12 हैं। 40 हजार 214 युवा मतदाता हैं, वहीं 80 से 100 वर्ष तक कि उम्र के 14 हजार 441 बुजुर्ग मतदाता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story