ग्वालियरः जल भराव से प्रभावित ग्रामों में मदद के लिए छुट्टी के दिन भी पहुंचे अधिकारियों के दल

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जल भराव से प्रभावित ग्रामों में मदद के लिए छुट्टी के दिन भी पहुंचे अधिकारियों के दल


- प्रभावित परिवारों को सौंपी खाद्यान्न किट

- सड़कों व नालियों की मरम्मत और पेयजल स्रोतों के क्लोरोनीकरण का कार्य भी जारी

ग्वालियर, 15 सितंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के दल रविवार की छुट्टी के दिन भी अतिवर्षा व जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे। इन दलों द्वारा सर्वे कर मकान, पशु हानि व फसल इत्यादि के नुकसान का आंकलन किया गया। साथ ही प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई गई। हैंडपम्प, कुँआ, पेयजल टंकियों इत्यादि का क्लोरीनेशनल कर ग्रामीणों को सलाह दी गई कि इस मौसम में पानी को उबालकर पिएँ। संयुक्त दलों द्वारा सड़कों व क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत का काम भी प्रमुखता से किया गया। साथ ही वर्षा से प्रभावित गाँवों में स्वास्थ्य परीक्षण और पशुओं का उपचार भी किया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने अतिवर्षा से हुए नुकसान के सर्वे का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने और जल भराव से प्रभावित गाँवों के लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीण अंचल में पहुँचकर नुकसान का सर्वेक्षण और वर्षा से प्रभावित लोगों को दी जा रही मदद का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ ने डबरा जनपद पंचायत के अंतर्गत सिरोल दफाई, सेंकरा, खेड़ीरायमल व कोसा सहित अन्य गाँवों का भ्रमण किया। इस अवसर पर डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत रविवार को भितरवार के ग्राम पचौरा, किशनपुर, पाटई व डबरा के ग्राम सिरोल सहित अन्य ग्रामों में वर्षा से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराई। जिसमें गेहूँ, दाल, चावल, तेल व मसाले सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल थी। इसके अलावा प्रभावित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 40 किलोग्राम गेहूँ व 10 किलोग्राम चावल प्रति परिवार के मान से उपलब्ध कराया जा रहा है।

वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को भी युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत व नाले-नालियों को ठीक करने का काम जारी रहा। ग्वालियर-झांसी रोड़ व हाईवे से कल्याणी होते हुए भितरवार मार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्र की अन्य डामरीकृत सड़कों की मरम्मत रविवार को की गई। मुरार विकासखंड के ग्राम इकहरा व सिरसौद सहित भितरवार व डबरा विकासखंड के वर्षा से प्रभावित विभिन्न ग्रामों में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुँचीं और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। साथ ही लोगों को वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। इसी तरह ग्राम इकहरा सहित अन्य ग्रामों में पशु चिकित्सा विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर पशुओं का परीक्षण किया और टीके लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story