भोपालः विस्फोटक निर्माताओं, भण्डारणकर्ताओं तथा विक्रताओं की जांच के लिए दल गठित

भोपालः विस्फोटक निर्माताओं, भण्डारणकर्ताओं तथा विक्रताओं की जांच के लिए दल गठित
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः विस्फोटक निर्माताओं, भण्डारणकर्ताओं तथा विक्रताओं की जांच के लिए दल गठित


- दल तात्कालिक और गहन जांच कर, आज ही प्रस्तुत करे रिपोर्टः कलेक्टर

भोपाल, 7 फरवरी (हि.स.)। हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए भोपाल जिले में एतियात के तौर पर बुधवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं की तात्कालिक और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर सिंह निर्देशों के परिपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण ने भोपाल के सभी एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के लिए दल का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सदस्य बनाये गए हैं, जो कि संबंधित क्षेत्र में सभी रिटेल आउट लेट / पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों की सघन जांच करेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि जांच में अवैध पाये जाने पर दुकानों को सील किया जाएगा एवं सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री भण्डारण तथा विक्रय प्रतिष्ठानों के 100 मीटर के दायरे में रहवासी हेतु पेट्रोल पम्प होने की स्थिति मंअ दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। प्रतिष्ठानों में विद्युत, अनुज्ञाप्ति बिल्डिंग की विधि मान्यता, 15 मीटर की दूरी पर तार फेंसिंग, 24 घंटे विस्फोटक भंडारण की सुरक्षा की व्यवस्था, दुकानों की लायसेंस सहित आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच करते हुए सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन कर आवश्यक कार्यवाही करें।

आतिशबाजी भण्डारण स्थल एवं दुकानों की जाँच के लिए दल गठित

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में स्थित विस्फोटक सामग्री भण्डारण, थोक आतिशबाजी की दुकानों एवं गोदामों, आतिशबाजी निर्माण स्थलों, रिटेल आतिशबाजी दुकानों, गैस गोदामों एवं पेट्रोलियम के रिटेल आउटलेट केन्द्रों की जांच के लिए दलों का गठन किया गया है।

जारी आदेश अनुसार दल प्रभारी आदित्य जैन अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैरागढ़, रवीश श्रीवास्तव अनुविभागीय दण्डाधिकारी वृत्त गोविन्दपुरा, लक्ष्मीकांत खरे अनुविभागीय दण्डाधिकारी एमपीनगर, अंशुल खरे अनुविभागीय दण्डाधिकारी वृत्त टीटीनगर, आशुतोष शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी तहसील हुजूर, आशुतोष गोस्वामी अनुविभागीय दण्डाधिकारी तहसील कोलार, अमन मिश्रा अनुविभागीय दण्डाधिकारी शहर वृत्त एवं विनोद सोनकिया अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैरसिया दल के अन्य सदस्य संबंधित एसडीएम क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी रिटेल आउटलेट, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई, निर्माण मैग्जीन एवं संबंधित अनुभाग में जारी किए जाने वाले अस्थाई लायसेंस संचालित होने वाले आतिशबाजी दुकानों की गहन जांच के लिए दल गठित किया है।

जांच दल प्रभारी के साथ प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के अतिरिक्त उनके क्षेत्र में अवैधानिक रूप से संचालित विस्फोटक सामग्री के प्रतिष्ठानों, व्यक्तियों की गहन जांच कर उनके विरूद्ध भी आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण दल संबंधित क्षेत्र में लगने वाली सभी स्थाई, अस्थाई आतिशबाजी दुकानों, गैस गोडाउन, मैगजीन भण्डारण के उपयोग करने वाले व्यवसायियों की प्रतिष्ठानों की जांच कर आज ही निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story