नई दिल्ली में मध्य प्रदेश टिम्बर डिपो में मई माह में सागौन काष्ठ की होगी नीलामी

WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली में मध्य प्रदेश टिम्बर डिपो में मई माह में सागौन काष्ठ की होगी नीलामी


भोपाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश टिम्बर डिपो, न्यू टिम्बर मॉर्केट, कीर्ति नगर, नई दिल्ली में मई माह में सागौन काष्ठ की नीलामी की जायेगी। इस नीलामी में मध्य प्रदेश के विभिन्न वन मण्डलों से प्राप्त भारत की सर्वश्रेष्ठ “सी.पी. टीक’’ के गोल लट्ठों का विक्रय किया जायेगा।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी में छोटी-छोटी मात्रा के लाट भी विक्रय किये जायेंगे, जो भवन निर्माण, आंतरिक सज्जा अथवा फर्नीचर के लिये उपयुक्त हैं। मध्य प्रदेश वन विभाग नई दिल्ली ने कहा है कि नीलामी संबंधी जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 011-25939685, 8077873394 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story