बैतूलः इंग्लिश नहीं पढ़ पाने पर शिक्षक ने चौथी की छात्रा को जमकर पीटा, सिर के बाल उखाड़े
बैतूल, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के आमला ब्लॉक में खेड़ली बाजार प्राथमिक शाला में एक शिक्षक ने इंग्लिश नहीं पढ़ पाने पर चौथी क्लास की छात्रा के साथ मारपीट की। महिला टीचर ने बच्ची के बाल पकड़कर खींचे। जिससे उसके सिर के बाल उखड़ गए। नौ साल की बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को जनसुनवाई में इसकी शिकायत की। अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
मंगलवार को जनसुनवाई में छात्रा और उसके परिजन ने शिकायत में बताया कि खेड़ली बाजार प्राथमिक शाला की शिक्षिका साहू मैडम ने छात्रा को इंग्लिश नहीं आने पर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद छात्रा बाल खींचे,जिससे छात्रा के सर से काफी बाल उखड़ गए। मामले की गंभीरता को देखकर अधिकारियों ने पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारी भी मान रहे हैं कि जिस तरह से शिक्षिका ने छात्रा के साथ मारपीट की है वह अमानवीय है। टीम भेजकर नियमानुसार शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोई भी छात्र कमजोर क्यों ना हो किसी शिक्षक को मारपीट की इजाजत नहीं है। हम लोग पूरी जानकारी हासिल कर रहे है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में पीड़ित छात्रा की तरफ से शिकायत मिली है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के परिवार ने बताया कि उसकी बेटी अंग्रेजी में किसी सवाल का जवाब नहीं दे पायी थी और उसकी वजह से बेरहमी से पिटाई की। उनकी बेटी ने यह कहा था कि वो दोबारा से पाठ याद करके सुना देगी, लेकिन उन्होंने न एक ना सुनी। इलाके के पुलिस अधिकारी भी पूरी स्थिति को समझ बूझ रहे हैं और उसके मुताबिक फैसला करेंगे।
डीपीसी ने जांच के लिए टीम गठित की
पीड़ित छात्रा के पिता बेटी को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे गए और शिक्षिका के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।