मंदसौर : तैलिया तालाब लबालब, फूटा झरना, जिले में अब तक 28.5 इंच बारिश

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : तैलिया तालाब लबालब, फूटा झरना, जिले में अब तक 28.5 इंच बारिश


मंदसौर, 2 सितंबर (हि.स.)। भादव महीनेे में अच्छी बारिश होने से मंदसौर नगर के सभी पेयजल स्त्रोत लबालब भरा गये है। सोमवार को नगर के प्रमुख पेयजल के केन्द्र तैलिया तालाब भी पूरी तरह से भरा गया और वेस्ट वाटर झोन की चादर झरना चलने लगी। तैलिया तालाब जहां शहर का मुख्य पेयजल का स्त्रोत है वहीं इन कुओें और ट्यबवेलों को रिचार्ज करने में भी अहम भूमिका निभाता है।

जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 722.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 589.0 मि.मी., सीतामऊ में 764.2 मि.मी. सुवासरा में 807.2 मि.मी., गरोठ में 734.7 मि.मी., भानपुरा में 662.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 624.0 मि.मी., धुधंड़का में 687.0 मि.मी., शामगढ़ में 1048.6 मि.मी., संजीत में 580.0 मि.मी., कयामपुर में 668.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 784.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1304.83 फीट है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story