मप्रः कारोबारी केशरवानी और पूर्व विधायक राठौर के यहां से पकड़ी गई 150 करोड़ की टैक्स चोरी

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः कारोबारी केशरवानी और पूर्व विधायक राठौर के यहां से पकड़ी गई 150 करोड़ की टैक्स चोरी


- आयकर विभाग के छापे में मिले करोड़ों रुपये नकद और सोना, सात लग्जरी कारें बरामद

सागर, 7 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर में आयकर विभाग द्वारा बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर बीते तीन दिन तक चली आयकर विभाग की छापा मार कार्रवाई में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। दोनों के ठिकानों से करोड़ों रुपये नकदी के अलावा सोना भी बरामद किया गया है। कारोबारी राजेश केशरवानी के यहां से आयकर विभाग ने सात कारें जब्त की हैं जो किसी और के नाम पर हैं। इन कारों का इस्तेमाल केशरवानी परिवार कर रहा था।

दरअसल, आयकर विभाग ने रविवार को सागर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम तक चली, जिसमें आयकर विभाग ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। साथ ही बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग ने इन्हें कब्जे में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। संबंधितों को समन जारी कर बयान लेने की तैयारी की जा रही है।

आयकर विभाग ने कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी दी है कि अकेले राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग को 140 करोड़ रुपये की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं। बाकी दस्तावेजों की पड़ताल अभी की जा रही है, जिसमें कर चोरी का आंकड़ा बढ़ना तय माना जा रहा है। इस परिवार के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं। जिसके मालिक केशरवानी परिवार के सदस्य नहीं हैं। विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये कारें किसने और क्यों दी हैं? इसके अलावा केशरवानी के यहां से विभाग को 4 किलो 700 ग्राम सोना मिला है। हालांकि, उसे सीज नहीं किया गया है, क्योंकि परिवार के सदस्यों के पास इसका पूरा हिसाब है।

वहीं, छापे में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों से करोड़ रुपये कैश मिले हैं। इसके अलावा सोना भी मिला है। इनके दूसरे इन्वेस्टमेंट और अन्य कर चोरी संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। राठौर का बीड़ी का कारोबार पाया गया है, जबकि केशरवानी का कारोबार बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी है।

हरवंश सिंह सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक रहे हैं। रविवार सुबह 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंची थीं। दूसरी ओर सागर के परकोटा में बीड़ी व्यापारी और साहूकार राजेश केशरवानी और एलआईसी एजेंट और प्रॉपर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर विभाग ने कार्यवाही करते हुए कर चोरी पकड़ी है। सागर में हुई छापेमारी में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सिर्फ इसलिए आयकर छापा की जद में आ गए, क्योंकि एक फर्म में वे राजेश केशरवानी के साझेदार थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story