खंडवा: प्याज की उपज बेचकर लौट रहे किसानों का टवेरा वाहन आयशर से टकराया, दो की मौत, तीन घायल
खंडवा, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार देर रात खंडवा में सामने आया है। यहां मंडी में प्याज की उपज बेच कर लौट रहे किसानों के टवेरा वाहन की एक आयशर से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी गंभीर घायलों को ईलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि टवेरा में 8 किसान सवार थे।
जानकारी अनुसार खंडवा के बामनगांव के रहने वाले आठ किसान टवेरा वाहन में सवार होकर प्याज की उपज बेचने गए थे। सोमवार देर रात सभी अपनी उपज बेचकर खंडवा लौट रहे थे। इस दौरान देर रात इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह के लालपुर फाटक के पास किसानों का वाहन ओवरटेक करने के दौरान आयशर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसान महेंद्र पुत्र किशन मालवीय और रोहित पुत्र नानकराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गणेश और पंकज सहित एक अन्य किसान की हालत गंभीर है। जिन्हें तत्काल बड़वाह से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।