हरदा: टवेरा और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर, आठ लोग घायल, एक की हालत गंभीर

हरदा: टवेरा और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर, आठ लोग घायल, एक की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
हरदा: टवेरा और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर, आठ लोग घायल, एक की हालत गंभीर


हरदा, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरदा जिले में शुक्रवार सुबह सिविल लाइन के मसनगांव के पास बारात से लौट रही एक टवेरा गाड़ी और पिकअप की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टवेरा सवार एक ही परिवार के सात लोग और ड्रायवर घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार सिराली तहसील के ग्राम बेड़ियांकला निवासी परिवार के लोग अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने इंदौर गये थे। शुक्रवार सुबह सभी लोग टवेरा वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे सिविल लाइन के मसनगांव के पास खिरकिया की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन से टवेरा की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टवेरा गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे में सभी लोगों को हाथ, पैर व सिर में चोट आई है। घायलों में केवलराम गुर्जर, मोहन पुनासे, अमरा पुनासे, रामचन्द्र पुनासे, रामनिवास पुनासे, लक्ष्मी पुनासे, गोकुल पुनासे के नाम शामिल है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story