नैनों यूरिया की पौने दो लाख बोतलें विक्रय का लक्ष्यः कलेक्टर वैद्य
- सहकारी सम्मेलन में समिति प्रबंधकों ने सहभागिता निभाई
विदिशा, 17 जून (हि.स.)। सहकारी सम्मेलन के माध्यम से बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के प्रबंधकों के लिए सोमवार को इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व पर आधारित कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में इस वर्ष नैनो यूरिया की पौने दो लाख बोतलें विक्रय करने का लक्ष्य रखा गया है, जो गत वर्ष की तुलना में चार गुना से ज्यादा है।
कलेक्टर वैद्य ने इफको के द्वारा आयोजित सम्मेलन को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि किसानों को समय पर उत्कृष्ट गुणवत्ता युक्त बीजों, उर्वरकों व कृषि संसाधनों की पूर्ति हो ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया से होने वाले बहुउपयोगी फायदों की जानकारी किसानों तक सकारात्मक तरीकों से अधिक से अधिक संसाधनों के माध्यम से पहुंचे। यूरिया के क्षेत्र में हों रहे बदलाव अर्थात लिक्विड नैनों यूरिया के छिड़काव की समयावधि फसलों की पत्तियों पर करना है। उन्होंने तकनीकी पहलुओं, विक्रय दरों, भण्डार हेतु सीमित स्थान सहित अन्य बिंदुओं को रेखांकित किया।
इफको के राज्य विपणन प्रबंध प्रकाश चंद पाटीदार ने सहकारिता एवं किसान हितैषी योजना एवं उर्वरक व्यवसाय इफको की भूमिका को रेखांकित करते हुए नैनो यूरिया के विक्रय तथा समितियां को होने वाले मुनाफों, फसलों की पैदावार में होने वाली वृद्धि, पर गहन प्रकाश डाला।
सहकारिता सम्मेलन में इफको के क्षेत्र सहायक क्षेत्र प्रबंधक कुमार मनेन्द ने आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित किया। इफको के उप महाप्रबंधक ने नैनो एरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का फसलों में उपयोग एवं महत्व तथा प्रबंधक वितरण आरकेएस राठौर ने इफको के विशिष्ट उत्पादक सागरिका जीव उर्वरक जल विलय उर्वरक एवं अन्य उत्पादकों का फसलों में उपयोग एवं महत्व तथा सहकारिता विशेषज्ञ सचिन ताम्रकार ने सहकारिता की दिशा संभावनाएं पर प्रकाश डाला। कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह ने समितियां के लाभ देता हेतु व्यवसाय विधीकरण एवं संवर्धन को रेखांकित किया को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया छिड़काव के दौरान दुर्घटना होती है तो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बीमा के हिसाब से दुगनी राशि दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।