उज्जैन: सड़क के कार्य में लगे टैंकर ने एएसआई की बाइक को मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन: सड़क के कार्य में लगे टैंकर ने एएसआई की बाइक को मारी टक्कर, मौत


उज्जैन, 26 नवंबर (हि.स.)। देवास रोड पर नरवर के समीप शनिवार रात को एक तेज टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाईक सवार एएसआई की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए एएसआई की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार उज्जैन पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई केशवसिंह चौहान (55 वर्ष) शनिवार रात बाईक से देवास से उज्जैन आ रहे थे। इस दौरान नरवर के समीप सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी के पानी के टैंकर ने एएसआई की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुंरत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक एएसआइ की हरि-हर मिलन सवारी में रिर्जव बल में ड्यूटी लगी थी। इसके चलते वह देवास स्थित अपने घर से बाइक से उज्जैन आने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। मृत एएसआइ का एक पुत्र केरल में है तथा भाई रतलाम में पुलिस विभाग में ही पदस्थ है। पुलिस ने आरोपित टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story