जबलपुर: बिजली के खंभे से टकराया टैंकर, तार टूटकर गिरा, बड़ा हादसा टला

जबलपुर: बिजली के खंभे से टकराया टैंकर, तार टूटकर गिरा, बड़ा हादसा टला
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: बिजली के खंभे से टकराया टैंकर, तार टूटकर गिरा, बड़ा हादसा टला


जबलपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सिविक सेंटर माता गुजरी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार नगर निगम के टैंकर ने बिजली के खंबे को टक्कर मार दी। टैंकर की रफ्तार इतना तेज थी की बिजली का खंबा पूरा झुक गया एवं तार टूट कर जमीन पर बिखर गए। इस घटना में चालक बाल बाल बच गया, लेकिन विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया एवं तुरंत सुधार कार्य करते हुए कुछ ही समय बाद विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक टैंकर को बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था न जाने कैसे अनियंत्रित होकर वह खंबे में जा घुसा, हालांकि मौके पर भीड़ कम होने के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हो पाई।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story