स्वच्छता में विदिशा की पहचान बनाने के लिए करें विशेष पहलः कलेक्टर वैद्य
- विदिशा शहर को सुंदर बनाने सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करें
विदिशा, 22 मई (हि.स.)। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बुधवार को पुरानी नगर नगरपालिका के मीटिंग हॉल में शहर को साफ-स्वच्छ बनाने की पहल करते हुए कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने विदिशा जिला स्वच्छता के मामले में एक अलग पहचान बनाए, इसके लिए नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदिशा शहर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग हासिल करे, इसके लिए विदिशा शहर को साफ स्वच्छ करने की दिशा में अभिनव पहल करें। इस कार्य में शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, दुकानदारों, ठेले वालों इत्यादि की सहभागिता बहुत आवश्यक है इसलिए शहर के नागरिकों को विश्वास में लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सहभागी बनाएं।
कलेक्टर वैद्य ने कहा कि विदिशा शहर साफ स्वच्छ दिखे इसके लिए शहर का व्यापारी वर्ग, दुकानदार, सब्जी और फल के ठेले वाले सहित अन्य व्यापारी डस्टबिन अवश्य रखें, मुख्य बाजार में कचरे को यहां-वहां सड़क पर न फैलाएं, गंदगी न करें इसके लिए जन जागरूकता का परिचय देते हुए साफ सफाई के इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विदिशा शहर के विभिन्न वार्डों में भी साफ सफाई हो आम नागरिक कचरा एकत्रित कर कचरा वाहनों में ही डालें, कॉलोनियों में भी साफ-सफाई हो इसके लिए नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि विदिशा शहर में दुकानदारों के द्वारा यदि सड़कों पर कचरा फैलाया जाता है और गंदगी की जाती है तो जुर्माना किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की मदिरा दुकानों के आसपास भी डिस्पोजल पानी के पाउच इत्यादि सामग्री से शहर में गंदगी फैलती है इसलिए उन्होंने मदिरा दुकानों का संचालन करने वालों को मदिरा दुकानों पर या उनके आसपास डस्टबिन अवश्य रखें के निर्देश दिए हैं तथा मदिरा दुकानों के आसपास लगने वाले ठेले वालों को भी साफ सफाई रखने के संबंध में अवगत कराया जाए। साथ ही साथ शादी-ब्याह के दौरान डीजे वालों के द्वारा सड़कों पर कागज की कतरन इत्यादि कचरा रोड पर फैलाया जाता है तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
विदिशा शहर की सुंदरता को लेकर भी कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों को शहर की साफ-स्वच्छता और सौंदर्यीकरण से विदिशा जिला जाना जाए, इसके लिए शहर में पेड़-पौधों को व्यवस्थित किया जाए। चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए, फब्बारों पर आकर्षक लाइटिंग इत्यादि के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि विदिशा शहर सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर पालिका द्वारा एक टीम गठित कर इंदौर सहित अन्य शहरों में भ्रमण के लिए भेजा जाए ताकि वहां किस प्रकार साफ सफाई के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा नगरीय क्षेत्र में पानी निकासी व जल भराव की स्थिति निर्मित न हो, इसको ध्यानगत रखते हुए बुधवार को विदिशा नगरी क्षेत्र के डंडापुरा स्थित पांडे कॉलोनी में नाले-नालियों की साफ सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई कार्य को प्राथमिकता से करते हुए विदिशा नगर सहित जिले के सभी निकाय क्षेत्रों में नाले-नालियों की ठीक तरह से साफ-सफाई हो, कीचड़, मलबे को हटाए जाए के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदिशा नगरीय क्षेत्र के सभी नाले-नालियों को साफ-स्वच्छ करें ताकि आगामी वर्षा ऋतु के दौरान पानी की निकासी हो सके और जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो तथा नाले नालियों के गंदे पानी के कारण उत्पन्न होने वाले मच्छरों से बीमारियां न फैले इसके लिए आवश्यक दावों का छिड़काव भी किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।