मप्र विस चुनाव: निर्वाचन की गोपनीयता भंग न हो इसका विशेष ध्यान रखे- जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान दल अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में सीखी बारीकियॉं
मंदसौर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले की विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां जोरो पर की जा रही है। इन तैयारियों के तहत जिले में मतदान दलों के प्रथम एवं द्वितीय सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय के कुशाभाउ ठाकरेआटिडोरियम में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्य सहायक मास्टरट्रेनर्स ने द्वारा संचालन कर सम्पन्न कराया जा रहा हैं, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा।
प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने कहा कि चुनाव की गोपनियता भंग न हो इसका विशेष ध्यान रखे। चुनाव आयोग द्वारा जारी निदेर्शो का पालन करें। हमेशा अपटेड रहे। सभी कर्मचारी टीम भावनाओं के साथ काम करे। नामांकित पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिले के कुशल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिनके द्वारा मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान दल में संलग्न शासकीय सेवक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें तथा प्रशिक्षण के दौरान अपनी शकांओं का समाधान भी अनिवार्य रूप से कर लें। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि मतदान दल की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान दलो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से भली भांति अवगत होना आवश्यक है। मतदान के पूर्व की तैयारियों से लेकर मतदान दिवस तथा मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात एवं मतलेखा तैयार करनें की जानकारी से अवगत होना आवश्यक है । मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को आयोग द्वारा किए गए परिवर्तनों की जानकारी से अवगत करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।