इंदौरः कलेक्टर ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस की व्यवस्था हुई लागू
- प्रशासनिक संकुल में लगाई गई 6 बायोमैट्रिक थंब मशीन
- सभी विभागों के कर्मचारियों की भी अब ऐसे ही होगी अटेंडेंस
इन्दौर, 2 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार अब कलेक्टर कार्यालय और इससे लगे सैटेलाइट भवन में बायोमेट्रिक मशीनों द्वारा हाज़िरी सुनिश्चित की जाएगी। यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो गई है। अटेंडेंस दर्ज करने के लिए कुल 6 बायोमेट्रिक थंब मशीनें लगाई गई है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मोनिका कटारे ने बताया है कि सभी शासकीय विभागों के कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालय उपस्थित होना होगा और अपने अंगूठे की निशानी दर्ज करानी होगी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय सहित सैटेलाइट भवन में कुल 6 बायोमेट्रिक मशीनों की स्थापना कर दी गई है। सभी शासकीय विभागों के कर्मचारियों को कार्यालय छोड़ते वक़्त भी अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसी आधार पर शासकीय सेवकों का वेतन आहरित किया जायेगा। ऐसी ही व्यवस्था अन्य विभागों में भी लागू की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।