अनूपपुर: महाराष्ट्र से लौटे दो युवकों में मिले डेंगू के लक्षण

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: महाराष्ट्र से लौटे दो युवकों में मिले डेंगू के लक्षण


अनूपपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। जिले में डेंगू के दो मरीज मिलने पर गुरुवार को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। दोनों महाराष्ट्र गए हुए थे। वहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद वह अपने घर आये हैं।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के युवक काम के लिए महाराष्ट्र गया था जहां तबीयत खराब होने के बाद वह अपने घर आया हैं। वहीं दूसरा युवक पड़ोसी जिला शहडोल निवासी हैं। 24 रामजी केवट निवासी बिजौडी पसला एवं वर्षीय 21 वर्षीय अंकित पटेल निवासी जैतपुर जिला शहडोल काम करने के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे। वहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद वह अपने घर अनूपपुर पहुंचे। दोनों युवकों को डेंगू के लक्षण होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। दोनों का इलाज जारी है।

सिविल सर्जन एस बी अवाधिया ने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू के दो मरीज भर्ती हुए हैं। दोनों ही मरीज बाहर काम करते थे। जिला चिकित्सालय में इससे पहले एक भी डेंगू के मरीज नहीं थे। वे अभी स्वास्थ्य है, उनका इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story