रतलाम: सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने दिया खुशहाली का आशीर्वाद, बोहरा समाज का उमड़ा जनसैलाब
रतलाम, 08 जून (हि.स)। दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के शनिवार को शहर आगमन की जानकारी मिलते ही समाजजनों में उत्साह छा गया। धर्मगुरु का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए चांदनी चौक स्थित सैफी मस्जिद परिसर में एकत्र हुए। मस्जिद परिसर खुशी और सौहार्द के माहौल से भर गया और समाज के सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण यात्रा का जश्न मनाया।
सैयदना साहब शनिवार को मुंबई से रतलाम पहुंचे जहां नगर के दाऊदी बोहरा समुदाय के वरिष्ठ सदस्यो ने उनका स्वागत किया। 2014 में समाज का नेतृत्व संभालने के बाद सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की यह पहली रतलाम यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान, सैयदना साहब रतलाम में ग्यारह केंद्रों में रहने वाले समाज के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों पर गौर करेंगे। सैयदना साहब के सैफी मस्जिद में उपदेश देने की भी उम्मीद है।
दाऊदी बोहरा समुदाय के स्थानीय समन्वयक, मुस्तफा रुनिजावाला ने कहा, “11 साल की अवधि के बाद परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का रतलाम में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। उनकी यात्रा हम सभी के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कायाकल्प का समय है, जो अमूल्य शिक्षाएं और मार्गदर्शन प्रदान करती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे दिल और दिमाग में अंकित रहेगी।
उन्होंने कहा, हम इस आयोजन को व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने में निरंतर साथ देने के लिए स्थानीय अधिकारियों और सरकारी निकायों के आभारी हैं। लगभग 6 हजार दाऊदी बोहरा सदस्य रतलाम को अपना घर कहते हैं, जिनमें से अधिकांश चांदनी चौक, लक्कड़ पीठा, सागोद रोड, कसारा बाजार और लोकेंद्र भवन क्षेत्रों में रहते हैं। शहर में समुदाय के सदस्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हार्डवेयर और निर्माण सामग्री, किराने का सामान, व्यापार और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में शामिल उद्यमी और व्यवसायी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/शरदजोशी/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।