मंदसौर: स्वर्णकला बोर्ड के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भोपाल में भेंट की

मंदसौर: स्वर्णकला बोर्ड के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भोपाल में भेंट की
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: स्वर्णकला बोर्ड के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भोपाल में भेंट की


मन्दसौर 4 नवम्बर (हि.स.)। स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी के नेतृत्व में सदस्य अजय सोनी मंदसौर सहित अन्य सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से उनके भोपाल स्थित निवास पर भेंटकर स्वर्णकला समाज के लिये योजनाओं के संबंध में चर्चा की।

मंदसौर से बोर्ड के सदस्य अजय सोनी ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि आपके नेतृत्व में स्वर्णकला बोर्ड के गठन से स्वर्णकार समाज में उत्साह की लहर व्याप्त हैं जिसका लाभ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला है। मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन से स्वर्णकार बंधुओं को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा वहीं जरूरतमंद स्वर्णकार बंधुओं को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। आपने कहा कि युवाओं के मार्गदर्शन व रोजगार के लिये स्वर्णकार बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाएं शुरू की जाएगी। अजय सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वर्णकला बोर्ड गठन की जो पहल की गई है वो पूरे भारत भर के लिये बहुत ही सुंदर सराहनीय है। जिसमें कोई शंका का स्थान नहीं है व इस योगदान से हजारों स्वर्णकार बच्चों का भविष्य उज्जवल बनेगा। बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी सहित सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story