मंदसौर: अजमीढ़ देव जयंती पर स्वर्णकर समाज ने चल समारोह निकला

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: अजमीढ़ देव जयंती पर स्वर्णकर समाज ने चल समारोह निकला


मन्दसौर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा रविवार को स्वर्णकार समाज के संस्थापक महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। आयोजन के अंतर्गत दोपहर लगभग 2.30 बजे लालबाई फूलबाई मंदिर किला रोड़ से एक भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ जो सराफा बाजार, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, कालाखेत होते हुए नयापुरा रोड़ से माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा।

चल समारोह में में दो बग्घीयां चल रही थी एक में महाराज अजमीढ जी की तस्वीर एवं एक में संतश्री विराजमान थे। चल समारोह में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर गरबा नृत्य करती हुई चल रही थी तो वहीं पुरूष सफेद वस्त्र में पंचरंगी सांफे बांधे चल समारोह की शोभा बढा रहे थे। चल समारोह माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा जहां चल समारोह का समापन हुआ। इसे पूर्व चल समारोह के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story