प्रेरणा पुंज एवं प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : कुलपति प्रो. सुरेश

प्रेरणा पुंज एवं प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : कुलपति प्रो. सुरेश
WhatsApp Channel Join Now
प्रेरणा पुंज एवं प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : कुलपति प्रो. सुरेश


भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में स्वामी विवेकानंद सभागार का लोकार्पण कुलपति प्रो.डॉ.के.जी. सुरेश ने किया । इस अवसर पर प्रो. सुरेश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद प्रेरणा पुंज और प्रेरणा स्रोत हैं । उन्होंने स्वामी विवेकानंद को जीवन का एक अभिन्न अंग बताया। कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि जब भी कभी वह निराश और हताश होते थे, तो विवेकानंद जी को पढ़कर उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती थी।

स्वामी विवेकानंद को दूरदर्शी को बताते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम को सनातन से उन्होंने ही अवगत कराया। प्रो. सुरेश ने कहा कि उनके वाक्यों और विचारों से हम रोज प्रेरणा पाते हैं। न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला ने कहा कि विवेकानन्द जी के विचारों से बहुत से बच्चों के जीवन में परिवर्तन आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजू/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story