राजगढ़ः स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्कूली बच्चों ने आर्कषक झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा
राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में स्कूली बच्चों ने शहर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका काॅम्पलेक्स स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को वैश्विक स्तर पर प्रासांगिक बताया। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर और निरंतर मेहनत के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा जिओ मार्ट से प्रारंभ होकर शहर के मुल्तानपुरा में समाप्त हुई। चल समारोह में विद्यार्थियों केे अखाड़ों का प्रदर्शन किया साथ ही विभिन्न महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की आर्कषक झांकियां निकाली, जिनमें स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार पटेल, डाॅ.अम्बेडकर, शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप सहित अन्य शामिल रही। नगर में निकाले गए चल समारोह का जगह-जगह सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों और उनके प्रयासों की जमकर सराहना की। इस आयोजन ने पूरे शहर को देशभक्ति और आध्यात्मिक उत्साह से भर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

