युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद: गजेन्द्रसिंह झाला

युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद: गजेन्द्रसिंह झाला
WhatsApp Channel Join Now
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद: गजेन्द्रसिंह झाला


राजगढ़,12 जनवरी (हि.स.)। सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधालय के वरिष्ठ आचार्य गजेन्द्रसिंह झाला ने कहा कि विवेकानंद जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वामी जी जहां भी जाते थे वहां सबको अपना बना लेते थे, उन्होंने सदैव भारत की मिट्टी से प्रेम किया और विदेशी धरती पर जाकर देश का डंका बजाया। स्वामी विवेकानंद का जीवन आदर्श से भरपूर था। उन्होंने विषम परिस्थतियों में देश का गुणगान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय प्राचार्य संजय मकडारिया और संचालन बरखा पंवार ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ के साथ हुआ, जिसमें भैया-बहन सहित आचार्य परिवार की मौजदूगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story