छिंदवाड़ाः एसएएफ आठवीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक की संदिग्ध मौत

छिंदवाड़ाः एसएएफ आठवीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक की संदिग्ध मौत
WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः एसएएफ आठवीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक की संदिग्ध मौत


छिंदवाड़ा, 26 मई (हि.स)। शहर के एसएएफ आठवीं बटालियन, विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक की रहस्यमय मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने शनिवार की रात साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद दोनों को खून की उल्टियां होने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, प्रधान आरक्षक धनीराम उइके (55) और आरक्षक प्रेम लाल ककोडिया (50 ) ने शनिवार की रात में आठवीं बटालियन के क्वार्टर में बैठकर बीयर पी थी। जिसके बाद अचानक दोनों को खून की उल्टियां होने लगी। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्रधान आरक्षक धनीराम उइके की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरक्षक प्रेम लाल ककोडिया ने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि बीयर की केन एवं गिलास से सल्फाज की बदबू आ रही है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की इस पहलू से जांच कर रही है कि या तो दोनों ने सल्फाज मिलाकर आत्महत्या की है या किसी ने बीयर में सल्फाज मिलाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story