मंदसौर: रेल मंत्री से मिलकर सांसद गुप्ता ने की सर्वे तेज करने की मांग
मंदसौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। सांसद सुधीर गुप्ता ने गुरूवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। सांसद गुप्ता ने रेलमंत्री से चर्चा में कहा कि रतलाम से नीमच रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें और तेजी लाकर इस कार्य को शीघ्र किया जाए। नवीन रेल लाईन सर्वे, नवीन ट्रेनों के परिचालन, अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
सांसद गुप्ता ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी संसदीय क्षेत्र में किया जाए। इसके लिए ट्रेन का रूट निर्धा्रित किये जाने का आग्रह किया, जिससे क्षेत्रवासियों को इसकी सुविधा का लाभ मिल सके। सांसद गुप्ता ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के नवीन रूट प्रतापगढ़-मंदसौर, सुवासरा-मंदसौर के सर्वे कार्य में तेजी से लाई जाए। इसी के साथ ही नीमच-बड़ीसादडी लाईन के कार्यो में तेजी लाई जाए, जिससे अतिशीघ्र इस पर कार्य शुरू हो सके। सांसद गुप्ता ने अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत मंदसौर, नीमच और शामगढ़ के बाद क्षेत्र के स्टेशनों को भी योजना में शामिल करने कीं बात कही। वहीं स्टेशनों के विकास को लेकर भी विभिन्न मांगें रखी।
इसी के साथ ही सांसद ने संसदीय क्षेत्र में चल रहे ओवरब्रिज व अंडरब्रिज के कार्यों में गति लाने की बात कही । दलौदा, भैंसोदा, सुवासरा में स्वीकृत ओवरब्रिज के कार्यों में भी तेजीे लाने की बात कही। सांसद गुप्ता ने कई नवीन ट्रेनों के परिचालन की भी मांग रखी। जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिल सके। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।